हमारे बारें में - पौंग डैम विस्थापित MIS
हिमाचल में पौंग बांध में हजारों लोगों की भूमि चली गई। 339 गांव के करीब 16,352 पौंग बांध विस्थापितों के पुनर्वास के लिए राजस्थान के गंगानगर जिले में 2 लाख 20 हजार एकड़ भूमि आरक्षित की गई हैं । पौंग बांध विस्थापितों से संबंधित फ़ाईलों का निपटारा उपायुक्त (राहत और पुनर्वास), हिमाचल प्रदेश के द्वारा आयुक्त उपनिवेशन बीकानेर के साथ मिल कर किया जाता है ।
- प्रभावित पोंग बांध विस्थापितों के मुरब्बा आवंटन आवेदनो का सत्यापन करना ।
- मुरब्बा आवंटन आवेदनो को मुरब्बा आवंटन हेतु आयुक्त उपनिवेशन बीकानेर के पास भेजना ।
- आयुक्त उपनिवेशन बीकानेर के द्वारा आवेदनों में पायी गयी कमियों को दूर करके फिर से आबंटन के लिए भेजना ।
- विस्थापितों को मकान की मरम्मत, विवाह, शिक्षा और चिकित्सा सहायता के लिए सहायता राशि स्वीकृत करना ।